Home » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

Prime Minister

Total Views-251419- views today- 25 1587 , 1

कोटद्वार, 17 सितंबर 2024 — उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा – 2024’ अभियान की शुरुआत की। कोटद्वार के प्रमुख स्थानों झंडा चौक और गोखले मार्ग पर आयोजित इस अभियान में उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया, जिससे शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान के दौरान नागरिकों से कहा, “स्वच्छता न केवल एक जिम्मेदारी, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। हम सबको मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।” उन्होंने नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिए कि सड़क और नालियों पर कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा प्रबंधन में सहयोग करें और कचरा डालने के निर्धारित स्थानों का ही उपयोग करें। अभियान के तहत नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया, जिससे स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता का संचार हुआ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!