Home » बारिश और बर्फबारी का अनुमान

बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Rain and Snowfall

Loading

मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपद में भारी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।

जिसके चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है, खासकर 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है जिससे तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं।

यानि कुल मिलाकर कहें तो नए साल के दौरान सैलानी पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा सकते हैं हालांकि मौसम विभाग ने इस दौरान आवागम के साथ ही ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।

देखे वीडियो-

बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *