जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में देहरादून स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस दौरान जिलाधिकारी को करीब 100 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई, ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद संबंधी, वृद्ध नागरिकों सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई रही, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुगमता को सर्वोपरि रखते हुए जनसमस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें, जनमानस की शिकायतों को गंभीरता से सुने तथा इसके लिए अपने अधीनस्थों को भी निर्देशित करें ताकि जनमानस को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अनावश्यक न भटकना पड़े।
देखे वीडियो-
सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून
–Crime Patrol