देहरादून,
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपदवार ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी 31 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने आयुष्मान योजना के तहत लक्ष्य प्राप्ति में धीमी प्रगति वाले जनपदों के सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि 97.11 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 53.61 लाख कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा, 4.73 लाख गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं।
विशेष अभियान की तैयारी
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएचओ, एएनएम, आशा व आयुष्मान मित्रों का सहयोग लिया जाएगा। अभियान की समीक्षा के लिए सचिव स्वास्थ्य और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन जिलाधिकारियों व सीएमओ के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
आयुष्मान योजना की उपलब्धियां
अब तक आयुष्मान योजना के तहत 12.32 लाख लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई हैं, जिन पर ₹2289 करोड़ खर्च किए गए हैं। गोल्डन कार्ड धारकों में से एक लाख से अधिक लोगों ने भी योजना का लाभ उठाया है।
अन्य निर्देश
- राजकीय मेडिकल कॉलेजों व सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जाए।
- गोल्डन कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए।
- 108 आपातकालीन सेवा और अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने पर काम तेज किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव स्वास्थ्य आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तारा आर्य, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Reported by- Shiv Narayan