Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
विकासनगर- उपजिला चिकित्सालय, विकासनगर में मरीजों एवं चिकित्सकों की पीड़ा, तपती धूप में टीन शेड के नीचे अपनी बारी का इंतजार करती गर्भवती बहनें व अन्य मरीजों की परेशानियां तथा अस्पताल को अत्याधुनिक सुख- सुविधाओं से लैस किए जाने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं सीएमओ डॉ.जैन द्वारा अक्टूबर 2024 को अस्पताल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था | उक्त के क्रम में मोर्चा अध्यक्ष नेगी एवं उनके साथियों ने चिकित्सकों संग चिकित्सालय में हो रहे साज- सज्जा ,निर्माण कार्यों, फाल्स सीलिंग, टॉयलेट्स सुधारीकरण, रंगाई- पुताई आदि का निरीक्षण किया |
मोर्चा के प्रयास से अस्पताल को सुख- सुविधाओं से लैस करने हेतु लगभग 70 लाख रुपए स्वीकृत हुए | नेगी ने कहा कि उक्त अवस्थाओं को लेकर मोर्चा द्वारा सचिव, स्वास्थ्य ,डॉ.आर राजेश कुमार से सितंबर 2024 में आग्रह किया गया था, जिसके क्रम में उनके द्वारा सीएमओ, देहरादून को व्यवस्थाएं परखने हेतु निर्देशित किया गया था | नेगी ने कहा कि क्षेत्र का अकेला उपजिला चिकित्सालय पूरे विकास नगर -हरबर्टपुर क्षेत्र,जौनसार, उत्तरकाशी जनपद के कुछ हिस्सों एवं उत्तराखंड की सीमा से लगे हिमाचल के कुछ गांव इस अस्पताल पर ही निर्भर हैं ,जिस कारण रोजाना 500 -600 ओपीडी के मरीज एवं पुराने मरीजों का चेकअप करना/ कराना मरीजों एवं चिकित्सकों दोनों पर भारी पड़ रहा था | यह मोर्चा की बहुत बड़ी जीत है तथा मरीजों को राहत दिलाना ही मोर्चा की पहली प्राथमिकता है |
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma