Home » शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi

Total Views-251419- views today- 25 12 , 1

क्राइम पेट्रोल : उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी पहुंच गए है। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया

“सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया किया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।

मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री जी की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री  का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।”

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!