Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
देहरादून विधानसभा में आयोजित किये जा रहे बजट सत्र के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत विपक्षी विधायक कम्बल लपेट कर सरकार पर गैरसैण में ठंड होने की वजह से सत्र ना करवाये जाने तंज कसते नज़र आये
दरसल गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीषमकालीन राजधानी होने के कारण यह बजट सत्र गैरसैण में आयोजित किया जाना था इसी बात का मुद्दा बना कर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने का काम किया
भुवन कापड़ी,. उप नेता प्रतिपक्ष
वहीँ दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायक खजान दास के अनुसार गैरसैण विधानसभा में इस वक्त कार्य गतिमान होने के कारण यह सत्र देहरादून में आयोजित करवाया गया है वहीँ मुख्यमंत्री धामी के वादे का आश्वासन देते हुऐ विधायक खजान दास ने अगली बार ग्रीषमकालीन सत्र गैरसैण में आयोजित करवाये जाने की बात कही है
खजान दास,. विधायक bjp
Reported By: Arun Sharma