Home » केदारनाथ धाम यात्रा में बाधा: पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केदारनाथ धाम यात्रा में बाधा: पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Kedarnath

Total Views-251419- views today- 25 14 , 1

वर्तमान में श्री केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण चल रहा है, लेकिन मानसून के अंतिम दौर में आई भारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग के कई हिस्सों में क्षति देखी गई है। ताजा घटना में, गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के कारण 10 से 15 मीटर तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस मार्ग के टूटने के बाद, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। पीडब्ल्यूडी की टीम वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

यात्रा रोक दी गई
सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड से फिलहाल किसी भी यात्री को केदारनाथ धाम की ओर पैदल मार्ग पर नहीं भेजा जा रहा है। वहीं, धाम से नीचे आ रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है।

यात्रियों के लिए अपील
पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फिलहाल सोनप्रयाग या गौरीकुण्ड की ओर न जाएं, क्योंकि वहां ठहरने की सुविधाएं सीमित हैं और पहले से यात्रियों की भीड़ है। यात्रियों को फाटा, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, या श्रीनगर जैसे स्थानों पर ठहरने की सलाह दी जा रही है।

पैदल मार्ग के सुचारु होने की सूचना जल्द ही दी जाएगी, तब तक यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!