देहरादून,
विश्व धरोहर फूलों की घाटी उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में स्थित फूलों की घाटी का दीदार अब 7 महीने नहीं कर पाएंगे पर्यटक, क्यों कि विश्व धरोहर फूलों की घाटी को नियमानुसार 31 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है। प्रकृति प्रेमी हर वर्ष देश विदेश से यहाँ विभिन्न प्रकार के फूलो का दिदार करने पहुचते हैं। इस साल घाटी में 19,436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे।
फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन द्वारा ट्रैप कैमरे घाटी के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं। ताकि इन कैमरों से घाटी में हो रही हर तरह की गति विधियों पर नजर रखी जा सके।
फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क हर साल एक जून को पर्यटको के लिए खोली जाती है।और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है। इस साल अभी तक घाटी में करीब 19 हजार 436 पर्यटक पहुंचे जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे।
Reported by- Praveen Bhardwaj