Home » अवैध खनन पर जिलाधिकारी की चुप्पी पर मोर्चा हमलावर, बर्खास्तगी की मांग

अवैध खनन पर जिलाधिकारी की चुप्पी पर मोर्चा हमलावर, बर्खास्तगी की मांग

Illegal mining

Loading

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने जिलाधिकारी, देहरादून सविन बंसल पर अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनके तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की उदासीनता के चलते पूरे जनपद में अवैध खनन माफिया दिन के उजाले में बेखौफ होकर जेसीबी और पोकलेन मशीनों से नदियों का दोहन कर रहे हैं, जिससे प्रदेश को प्रतिमाह करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है।

दिनदहाड़े जारी अवैध खनन
मोर्चा का आरोप है कि पहले अवैध खनन रात के अंधेरे में किया जाता था, लेकिन अब यह धंधा खुलेआम दिन में हो रहा है। शर्मा ने कहा कि जब जिलाधिकारी बंसल ने देहरादून में कार्यभार संभाला था और विभागों में छापेमारी शुरू की थी, तब लगा कि अधिकारी में दम है। लेकिन, बाद में यह छापेमारी महज दिखावा साबित हुई और जनता का ध्यान छोटे-मोटे मुद्दों में उलझाकर असल समस्या से हटाया गया।

प्रशासन पर निशाना
शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जिलाधिकारी बंसल को अवैध खनन माफियाओं की हरकतें क्यों दिखाई नहीं देतीं? क्या वे ‘रतौंधी’ के शिकार हो गए हैं? मोर्चा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के कारण खनन माफिया नदियों को बेरहमी से नुकसान पहुंचा रहे हैं।

राजभवन से कार्रवाई की मांग
प्रवीण शर्मा ने स्पष्ट किया कि जन संघर्ष मोर्चा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और राजभवन व सरकार से आग्रह करता है कि माफियाओं के हितैषी जिलाधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *