Home » विधायक पार्वती दास ने महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित की

विधायक पार्वती दास ने महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित की

MLA Parvati Das

Loading

विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने विकास खण्ड गरुड़ के ग्राम पंचायत लौबांज, कौलाग, रतमटिया, मटेना, जिनखोला, बंड, कनस्यारी में विधायक निधि से महिला मंगल दलों को सार्वजनिक कार्यो हेतु सामग्री वितरण की।।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई Shiv Singh Bisht, निवर्तमान जिला महामंत्री घनश्याम जोशी जी, मंडल अध्यक्ष  सुनील बिष्ट ,  दिनेश बिष्ट , ज्येष्ठ प्रमुख  बलवंत कोरंगा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्या ,  जनार्दन लोहनी , मंगल राणा सहित महिला मंगल दलों की महिलाएं व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!