उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने अपने छोटे भाई की तेरहवीं में बैठे हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भावुक पत्र लिखा। मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग पर तुरंत निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने पत्र में लिखा कि हाल ही में उनके छोटे भाई वीरेंद्र सिंह मर्तोलिया का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया, जिससे उनका पूरा परिवार सदमे में है।
पत्र में मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को 17 अक्टूबर की बैठक की याद दिलाते हुए कहा कि सीएम ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने अनुरोध किया कि इस संवैधानिक मांग पर निर्णय लेते हुए संगठन के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का अवसर दिया जाए। मर्तोलिया ने अन्य राज्यों की मिसाल देते हुए कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश भी प्रशासक समिति के माध्यम से पंचायत कार्यकाल बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड को पीछे नहीं रहना चाहिए।
–Crime Patrol