Home » लोगो की गाढ़ी कमाई का लाखों रुपया पास बुक से गायब।

लोगो की गाढ़ी कमाई का लाखों रुपया पास बुक से गायब।

People's Hard Earned Money

Total Views-251419- views today- 25 31 , 1

बागेश्वर,

 

सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

जिससे 1,500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ।
जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई और पाया कि उनके खातों में जमा की गई राशि अचानक से गायब हो चुकी है।
बीते दिन गुरुवार को सिमगढ़ी, मझेड़ा, और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पासबुक में लाखों रुपये की जमाराशि दर्ज पाई, लेकिन ऑनलाइन जांच करने पर खाते में मामूली रकम ही दिखाई दी।

देखे वीडियो-

 

बुजुर्ग शारदा देवी, जिन्होंने चार साल में ₹2 लाख की बचत की थी, अब उनके खाते में मात्र ₹2,000 ही बचे हैं। राकेश राठौर, जिन्होंने ₹12 लाख की एफ. डी की थी, उनके खाते में शून्य दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों का भारी आक्रोश देख पुलिस बुलानी पड़ी, ग्रामीणों ने CBI जांच की मांग की है।

देखे वीडियो-

बलवंत सिंह, खाताधारक।

 

खुशवंत सिंह, थानाध्यक्ष कांडा।

 

 

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!