कल केदारनाथ उपचुनाव का नतीजा आना है। इस बार केदारनाथ उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 58.89 रहा है। सबसे अधिक वोट महिला मतदाताओं ने डाला है। अब कल नतीजे आने हैं। इस बार का चुनाव केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा के मुद्दे पर रहा। कांग्रेस ने यात्रा व्यवस्था , मंदिर से कथित सोना चोरी , केदारनाथ से दिल्ली शिला ले जाने का मुद्दा उठाया। अब विपक्ष के ये मुद्दे कितने हावी रहे कितने असरदार रहे ये तो कल ही पता लगेगा। लेकिन बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि भाजपा इस चुनाव को बड़े मार्जिन से जीतेगी। अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में माहौल बीजेपी के पक्ष में शुरुआत से ही रहा है। कांग्रेस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं रहा। केदारनाथ की जनता बहुत परिपक्व है विपक्ष के कोई भी मुद्दे जनता के बीच नहीं टिके केवल कांग्रेस की सभाओं तक ही सिमटे रहे। अजेंद्र अजय ने बीजेपी की जीत का दावा किया है।