Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जज़रेड पहाड़ी के भूस्खलन से भारी मात्रा में सड़क पर मलबा और पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर विकासनगर जाने वाले और चकराता की ओर जाने वाली दोनों और वाहनों की कतारे लगी रही 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी द्वारा मार्ग से मलबा हटाया गया और मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु किया गया ….
लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हुआ है मार्ग खोलने में दो जेसीबी मशीन लगाई गई सड़क से मलबा हटा दिया गया है साथ ही वाहनों के लिए मार्ग को सुचारु कर दिया गया है।
Reported By: Arun Sharma