Home » जन संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी को चेताया: “मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई, नहीं तो आर-पार की लड़ाई होगी”

जन संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी को चेताया: “मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई, नहीं तो आर-पार की लड़ाई होगी”

Jan Sangharsh Morcha

Loading

विकासनगर – जनपद देहरादून में अवैध खनन के चलते सैकड़ों करोड़ का राजस्व नुकसान हो रहा है, और रात के अंधेरे में नदियों का सीना चीरा जा रहा है। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने जिलाधिकारी सविन बंसल को आगाह करते हुए कहा कि जब से उन्होंने जिले की कमान संभाली है, छोटे अपराधों पर कार्रवाई हो रही है, मगर बड़े माफियाओं पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

पिन्नी का आरोप है कि नदियों में जेसीबी और पोकलेन मशीनों के जरिए अवैध खनन हो रहा है, जिससे सरकार को हर महीने भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस लूट को रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी, तो मोर्चा आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *