Home » साइबर अटैक पर जांच तेज: हैकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एसआईटी टीम गठित

साइबर अटैक पर जांच तेज: हैकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एसआईटी टीम गठित

Cyber Attack

Loading

देहरादून,

2 अक्टूबर को अचानक हुए साइबर अटैक ने पूरे आईटी सिस्टम को ठप कर दिया, जिससे सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि, 6 दिन बाद सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है, लेकिन इस अटैक के रहस्यों से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। इस घटना को लेकर आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने बताया कि साइबर अटैक के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम NIA, CERT, और NCIIP के साथ मिलकर इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आईजी भरणे ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 308 ए बीएनएस, 65, 66 सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी ने बताया कि पुलिस को दो ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें डिमांड की गई है। हालांकि, डिमांड के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस मेल की आईपी एड्रेस की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे कोई संगठित गिरोह है या कोई वायरस हमले की वजह है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच होने पर मामला साफ हो जाएगा।

फिलहाल, अधिकांश सरकारी वेबसाइटें फिर से चालू हो गई हैं, हालांकि कुछ वेबसाइटें अभी भी बंद हैं और उन्हें फिर से शुरू करने का काम चल रहा है।

 

देखे वीडियो-

 

नीलेश आनंद भरणे, आईजी, लॉ एंड ऑर्डर.

 

 

 

Reported by Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *