आज राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर विधानसभा के बागेश्वर क्षेत्र में रुनीखेत-गांधीग्राम-अमतोड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत किमी 4, 5 और 6 में कुल 192.30 लाख रुपये (1.92 करोड़) की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम और सुलभ यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।
ग्रामवासियों ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और विधायक श्रीमती पार्वती दास जी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में माननीय दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई श्री शिव सिंह बिष्ट जी, जिला महामंत्री भाजपा श्री संजय परिहार जी, श्री घनश्याम जोशी जी, पूर्व प्रमुख एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती उमा बिष्ट जी, मंडल अध्यक्ष श्री नंदन रावत जी, श्री राजेंद्र परिहार जी, श्री गिरीश परिहार जी, राजकुमार मेहता जी, ललित परिहार, योगेश रावत सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।
देखे वीडियो-
-Crime Patrol