Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
देहरादून
मौसम के करवट बदलते ही इंसानों के साथ-साथ अव वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो चुका है। अधिक गर्मी और उमस के कारण वन्य जीव आबादी की ओर चले आ रहे हैं।जिसके चलते रामनगर में सापों की जान बचाने में कार्बेट प्रशासन वनविभाग,व सेवदा स्नेक ने अपनी टीम गठित कर सांपों को बचाने में जुटे हुए हैं।
इस बारे में कोसी रेंज वन प्रभाग रामनगर के वनदरोग विरेद्रं प्रसाद पांडे, के नेतृत्व में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने वन विभाग के सहयोग से 48 घंटे में 37 सांपों को ग्राम व घरों से रेस्क्यू कर वन विभाग के सहयोग से घने जंगलों में आजाद किया गया,जिनमें 9 विषेले कोबरे, 7 पाइथन अजगर,13 रेड स्नेक घोडा पछाड़, 5 वुल्फ स्नेक व 1 कॉमन कुकरी, 1 कॉमन करैत, 1 बफ़ स्ट्राइप्ड कील बैक सांप की प्रजाति है।
सर्प संस्था विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप के नेतृत्व में सारे सांपों को तुरंत रेस्क्यू कर आबादी से दूर जंगलों में आजाद करने के कार्य में जुटी है।इस मौके पर, कोसी रेंज के वन दरोगा व वन्यजीव प्रेमी बीरेंद्र प्रसाद पांडेय, फोरेस्ट गार्ड , सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप,विक्की कश्यप,जीवन कुमार, चंचल गोला, राजीव अग्रवाल मोनू, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,अनुज कश्यप, देवेंद्र कश्यप, योगेश कश्यप, आशीष आदि लोग मोजूद थे।
देखे वीडियो:
विरेन्द्र प्रशाद पांडे,वन दरोगा
Reported By: Praveen Bhardwaj