उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ते ही गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सितंबर में तापमान का इस हद तक बढ़ना कई सालों बाद देखा जा रहा है, जिससे लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है। उमस और गर्मी से बेहाल लोग ठंडी और पानी वाली जगहों का रुख कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के न चलने और साफ आसमान के कारण धूप तेज हो रही है, जिससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, 25 और 26 सितंबर से एक बार फिर रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी और तापमान सामान्य स्तर पर लौट आएगा।