Home » सितंबर में फिर बढ़ी गर्मी, तापमान 36 डिग्री के पार, जल्द मिलेगी राहत

सितंबर में फिर बढ़ी गर्मी, तापमान 36 डिग्री के पार, जल्द मिलेगी राहत

September

Loading

उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ते ही गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सितंबर में तापमान का इस हद तक बढ़ना कई सालों बाद देखा जा रहा है, जिससे लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है। उमस और गर्मी से बेहाल लोग ठंडी और पानी वाली जगहों का रुख कर रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के न चलने और साफ आसमान के कारण धूप तेज हो रही है, जिससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, 25 और 26 सितंबर से एक बार फिर रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी और तापमान सामान्य स्तर पर लौट आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *