उत्तराखंड में लंबे समय से सशक्त भू कानून की मांग उठ रही है, और अब सरकार इस पर गंभीर होती दिखाई दे रही है। हाल ही में नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी के नाम पर पंजीकृत आधे हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को जब्त कर लिया गया। इस भूमि का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया, जिसके लिए इसे लिया गया था। सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखी टिप्पणी की है।
हरीश रावत ने कहा, “देर कर दी हजूर आते-आते। यह आपका ही पाप था। 2018 में जो महापाप आपकी सरकार ने किया था, उसे धोने में चार-पांच साल लग गए।” उन्होंने सरकार से जल्दी से जल्दी इस ‘पाप’ को धोने और एक व्यापक एवं सशक्त भू कानून लाने की अपील की, जिसमें भूमि सुधार और भू उपयोग जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हों।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नए भू कानून में सभी आवश्यक बिंदुओं को शामिल किया जाना चाहिए, ताकि राज्य की भूमि नीतियों में स्थायित्व और सुधार लाया जा सके।
देखे वीडियो-
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
Reported by- Arun Sharma