Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह न केवल अपनी अनुशासन प्रियता बल्कि सहृदयता के लिए भी जाने जाते हैं। आज दीपावली के मौके पर उन्होंने सपत्नीक रोशनाबाद स्थित बाल सुधार गृह व बहादराबाद के मातृ आंचल पहुंचकर निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें मिष्ठान व उपहार वितरित किए। बच्चे भी अपने मध्य जिलाधिकारी को पाकर प्रसन्न नजर आए।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों की खूबसूरती सामूहिकता में है और अगर इन्हें समाज के गरीब, वंचित, उपेक्षित वर्ग के साथ मनाया जाए तो इसकी खुशियां कई गुना बढ़ जाती हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि बड़े त्यौहारों पर समाज के वंचित लोगों को अपनी खुशियों में शामिल करें।इस दौरान एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह व सीओ सिटी जूही मनराल ने भी बच्चों में उपहार बांटे।
देख वीडियो-
कर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, हरिद्वार
-Crime Patrol