देहरादून,
मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति 26 नवंबर से समिति के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में दून में भूख हड़ताल करेगी।
देहरादून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया हे।बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए।
संयोजक डिमरी ने बताया कि 26 नवंबर से भूख हड़ताल के समर्थन में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दल शहीद स्मारक पर धरना भी देंगे। उन्होंने सरकार से भूमि कानून का ड्राफ्ट पहले सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भूमि कानून की धारा-2 को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में एक जैसा भू-कानून लागू किया जाए।
उन्होंने ऐसे अधिकारियों की जांच की भी मांग की है जिनके कारण बाहर के लोग यहां आकर जमीन खरीदे है।
देखे वीडियो-
मोहित डिमरी, संयोजक, मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति
–Crime Patrol