Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
देहरादून,
धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार रहे। बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
लोगों ने साज सजावट के साथ ही दीये, बर्तनों और ज्वैलरी आदि की जमकर खरीदारी की।
मान्यता के अनुसार धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है। धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है। त्योहारी सीजन पर बाजारों में खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में भी खूब रौनक लगी हुई है।
शादी का सीजन भी 12 नवंबर से शुरू हो रहा है,इस कारण भी लेडीज में जेवर खरीदने को ले कर उत्साह देखने को मिल रहा है।
दीपावली का त्यौहार इस बार महीने के आखिरी में पड़ने और पूर्व में करवा चौथ और दशहरा का पर्व पड़ने के कारण नौकरी पेशा वर्ग के परिवार थोड़ा मायूस जरूर हैं क्यों कि उनको सैलरी नहीं मिल पाई है।
देखे वीडियो, बाजारों की रौनक का-
-Crime Patrol