Total Views-251419- views today- 25 75 , 1
मुबई फ़िल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चूंकि ओर दंगल चैनल पर मन सुंदरम धारावाहिक में दादी अम्मा का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री रेशमा मर्चेटा ने हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंच कर माँ गंगा की आरती की ।
मीडिया से अपने विचार साझा करते हुए
मर्चेटा ने कहा कि काफी दिनों से उनको उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की याद आ रही थी ।
उन्होंने बताया कि किन्नर अखाड़े से बहन प्रीति एवं और बहनों के साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों यथा कैंची धाम,नयना देवी मंदिर ,मां मंशा देवी,मां चंडी देवी का दर्शन किया।
और आज हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का दर्शन और पूजा करने के बाद तो उनको एक अलग ही अलौकिक अनुभूति हो रही है।
देखें वीडियो