Home » हजारों मील की दूरी तय कर विदेशी मेहमानों ने झील में डेरा डाला।

हजारों मील की दूरी तय कर विदेशी मेहमानों ने झील में डेरा डाला।

Thousands of miles

Loading

देहरादून,

 

देहरादून सिटी से लगभग 50 km की दूरी पर विकासनगर के ढालीपुर में स्थित देश के इस पहले आसन वैटलैंड कंजर्वेशन रिज़र्व झील में विदेशी मेहमानों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।

देखे वीडिय-

गौर तलब है कि ये मेहमान हैं हजारों मील की दूरी तय कर साइबेरिया, चीन, रूस, साउथ एशिया और कजाकिस्तान जैसे देशों से आये खास प्रजाति के पक्षी है।।
ये पक्षी हर साल सर्दियों के मौसम में कठिन सफ़र को तय कर यहाँ पहुँचते हैं। हालाँकि देश में ये कई स्थानों में प्रवास करते हैं, लेकिन आसन वैटलैंड सरक्षण रिज़र्व इन विदेशी पक्षियों की सबसे पसंदीदा जगह है। यही वज़ह है कि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के हाथो इसे 2005 में देश का पहला वैटलैंड सरक्षण रिज़र्व बंनने का गौरव मिला है।

लगभग 445 हैक्टेयर में फैले इस कंजर्वेशन रिज़र्व में हर साल 6000 से 7000 पक्षी आते हैं। इसी खासियत के वजह से इस जगह को रामसर साइड्स में जगह मिली है।
इस साल आसन झील में अभी तक विभिन्न प्रजाति के 1000 से अधिक पक्षी देखे जा चुके हैं।जिनका दीदार करने दूर दराज से पर्यटक यहां पहुंचते हैं और विदेशी पक्षियों का दीदार करने के साथ ही आसन झील में बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं।

देखे वीडियो-

 

राहुल कुमार, पर्यटक

 

 

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *