Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुजाता पॉल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड डॉ. धनंजय मोहन से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के खलंगा क्षेत्र में अवैध वन अतिक्रमण और साल के पेड़ों की कटाई को लेकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से साल प्रजाति के कई वृक्ष काटे गए हैं, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि वन विभाग की लापरवाही को भी दर्शाता है। इस गंभीर मामले को उजागर करने का श्रेय स्थानीय पत्रकार रोहित वर्मा और उनकी पत्नी दीपशिखा रावत वर्मा को जाता है, जिनके प्रयासों के बाद विभाग हरकत में आया और अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई तथा एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्रीय मांगें रखीं, जिनमें स्वतंत्र जांच समिति गठन, रायपुर रेंज के अधिकारियों को जांच से अलग रखने, दोषी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपशिखा रावत ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो देहरादून के ऑक्सीजन बैंक को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस पर डॉ. मोहन ने आश्वासन दिया कि खलंगा क्षेत्र का सर्वे जल्द कराया जाएगा और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही, डीम्ड फॉरेस्ट की पहचान कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात भी कही।
यह पहल वन संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
Reported By: Arun Sharma