Home » सीपीएम प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर

सीपीएम प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर

CPM Candidates

Total Views-251419- views today- 25 4 , 1

कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) माकपा के नगर निगम देहरादून के चुनावों में प्रत्याशियों जिनमें श्रीमती प्रेमा गढ़िया वार्ड नंबर 5 धोरन खास में आज 11 बजे से क्षेत्र में रैली निकाल रैली निकाल कर प्रचार किया रैली प्रत्याशी प्रेमा गढ़िया के घर तरली कंडोली से शुरू कर मयूर विहार , ब्रम्हा वाला , चिड़ोवाली , सौंदोवाली, धोरण खास से होते हुए वापस प्रेमा गढ़िया के घर पर आ के समाप्त हुई ।

इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य लेखराज , चुनाव संयोजक एडवोकेट शंभू प्रसाद मंगाई , दी,ए,वी के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी ,सीटू के जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र सिंह , उदय राम मंगाई , मंजू , शैलेन्द्र परमार , हिमांशु चौहान , एस,एस, नेगी ,हरीश कुमार ,सोनू कुमार ,श्रीमती किरण आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे रैली जिधर से निकली लोग जुड़ते चले गए ।

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!