Home » बी. आई. एस मोबाइल केयर ऐप से उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे उत्पाद की शुद्धता की पहचान

बी. आई. एस मोबाइल केयर ऐप से उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे उत्पाद की शुद्धता की पहचान

B.I.S Mobile Care App

Total Views-251419- views today- 25 21 , 1

भारतीय मानक ब्यूरो (बी. आई. एस) द्वारा उपभोक्ताओं की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए मानक आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने आज मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपभोक्ता अब बीआईएस मोबाइल केयर ऐप के माध्यम से असली और नकली उत्पादों की पहचान घर बैठे कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

त्योहारी सीजन में सोना और अन्य उत्पादों की खरीदारी को लेकर तिवारी ने उपभोक्ताओं को आगाह किया कि वे सोना खरीदते समय बीआईएस हॉलमार्क और अन्य घरेलू उपकरणों पर आईएसआई मार्क जरूर देखें, ताकि उत्पाद की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि 600 से अधिक उत्पादों पर बीआईएस मानक चिन्ह अनिवार्य किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप उत्पाद मिल सकें।

सौरभ तिवारी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें और किसी भी त्रुटिपूर्ण उत्पाद की शिकायत बीआईएस के ऐप पर दर्ज करें।

देखे वीडियो-

सौरभ तिवारी, निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!