प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के द्वारा प्रेस वार्ता करी गई। इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे को उठाया और कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार लगातार आम जन पर महंगाई की मार कर रही है, पेट्रोल डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में गैस सिलेंडर के दामों में भी ₹50 की वृद्धि की गई है। साथ ही अब बिजली के दामों को भी बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ाया गया है। जिसको लेकर 13 अप्रैल को प्रदेश भर में कांग्रेस राज्य व केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा शासित राज्य सरकारों व केंद्र सरकार के द्वारा लगातार सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है,जिसको लेकर 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन संविधान बचाओ सौहार्द बढ़ाओ का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा, जिसके तहत गोष्टी व सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma