नैनीताल,
आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुँची। नैनीताल पहुँची राधा रतूड़ी ने डॉ आर एस टोलियां उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में शसक्त भूकानून बनाने पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से सुझाव लिया।
राधा रतूड़ी ने कहा कि लोगों द्वारा जमीनों के जो पट्टे लिए है उसकी भी जांच की जा रही है अगर इसमे कोई अनियमितता पायी जाती है तो सरकार अपने कब्जे में ले लेगी।
वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री जी का निर्देश है कि सशक्त भू कानून बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि अभी अधिकारियों का सुझाव लिया गया है। और सभी सुझाव जोड़ कर एक सशक्त भू कानून बनाया जाएगा,ताकि सभी नागरिकों के हितों की रक्षा की जा सके।
उन्होंने साफ शब्दों में इंगित किया कि मूल निवास पर सब साफ है जो उत्तराखंड के मूल निवासी है उन्हीं लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र देंगे।
देखे वीडियो-
राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड
-Crime patrol