Home » महिला आईटीआई मामले में मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश, जन संघर्ष मोर्चा ने उठाई आवाज

महिला आईटीआई मामले में मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश, जन संघर्ष मोर्चा ने उठाई आवाज

Women ITI Case

Total Views-251419- views today- 25 18 , 1

विकासनगर। विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ढकरानी कॉलोनी में लगभग 10 वर्ष पूर्व बना महिला आईटीआई भवन केवल शोपीस बनकर रह गया है। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस भवन के संचालन या अन्य उपयोग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आग्रह पर मुख्य सचिव ने कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि इस भवन का निर्माण वर्ष 2014-15 में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। इसे सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते यह भवन खंडहर में तब्दील होने के कगार पर है।

महिला आईटीआई का विलय और निर्माण का उद्देश्य विफल
नेगी ने बताया कि वर्ष 2020 में इस महिला आईटीआई को विकासनगर आरटीआई में विलय कर दिया गया, लेकिन भवन का उद्देश्य आज तक पूरा नहीं हो सका। सरकार की योजनाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को ठेकेदारों और कमीशन खोर नेताओं ने पलीता लगा दिया है।

सरकार पर सवाल और जनता की उम्मीद
उन्होंने कहा कि सरकार जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात करती है, वहीं जनप्रतिनिधि केवल ठेकेदारी और कमीशन खोरी पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। मोर्चा को भरोसा है कि मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद इस भवन का सही उपयोग सुनिश्चित होगा और जनता को इसका लाभ मिलेगा।

मोर्चा की अपील
मोर्चा ने सरकार से अपील की है कि इस भवन को शीघ्र संचालित किया जाए या किसी अन्य उपयोग में लाया जाए, ताकि करोड़ों रुपये की लागत से बने इस ढांचे को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

Women ITI Case

Reported by- Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!