Home » मुख्यमंत्री ने बजट खर्च और राजस्व बढ़ाने की दिशा में किए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बजट खर्च और राजस्व बढ़ाने की दिशा में किए निर्देश

CM Dhami

Total Views-251419- views today- 25 3 , 1

ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य के समावेशी विकास के लिए नए संसाधन जुटाने के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत खर्च करें और बजट खर्च की नियमित मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल सिस्टम लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राजस्व के प्रमुख स्रोत राज्य कर, वन, ऊर्जा, जल कर की नियमित समीक्षा कर बजट लक्ष्यों की प्राप्ति की जाए। जल जीवन मिशन और अटल आयुष्मान योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए इनका प्रभावों का विश्लेषण किया जाए। बाजार से उधार को कम करने के साथ ही अवस्थापना विकास पर अधिक ध्यान दिया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले तीन वर्षों में राज्य की जीएसडीपी वृद्धि दर लगातार 13 प्रतिशत से अधिक रही। इस वित्तीय वर्ष में खनन राजस्व में लगभग 400 करोड़ की वृद्धि हुई है। पूंजीगत व्यय में 11 हजार करोड़ से अधिक का व्यय हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट के सापेक्ष व्यय प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!