उत्तराखंड में थूक ज़िहाद के मामले को लेकर सरकार ने एक बड़ी और अहम बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है, और इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
इसके साथ ही, गृह विभाग से जल्द ही इस संबंध में बड़ा आदेश जारी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड सरकार इस मामले पर सख्त कार्रवाई के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है, जिससे ऐसे मामलों पर नियंत्रण किया जा सके और कठोर कदम उठाए जा सकें।
-Crime Patrol