Total Views-251419- views today- 25 13 , 1
नैनीताल,
नैनीताल की माल रोड में सड़क किनारे खड़ी की गई साइकिलों पर आज नगर पालिका प्रशासन का डंडा चल ही गया और सभी खड़ी साइकिले जब्त कर ली गई जबकि टैक्सी बाइकों के चालान भी काटे गए।
माल रोड में पर्यटकों व स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर किराए में दिए जाने वाली साइकिले व मोटरसाइकिल के जहां-तहां पार्क किए जाने से पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वही दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा इन्हें हटाने की शिकायत संबंधित विभागों को की गई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए आज नैनीताल की माल रोड में अतिक्रमण कर किराये में दी जाने वली तकरीबन 40 साइकिल को जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई। इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता का कहना है कि फुटपाथ में लगाए जाने वाले फड़ खोखा पर भी चालान की करवाई की जाएगी ताकि लोगों को अतिक्रमण से होने वाली दीक्कतों से निजात मिल सके सके।
देखे वीडियो-
दीपक गोश्वामी, ईओ नगर पालिका नैनीताल
-Crime Patrol