Home » श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनाव संपन्न

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनाव संपन्न

Shramjeevi Patrakar Union

Total Views-251419- views today- 25 10 , 1

ब्यूरो: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जहां ज्ञान प्रकाश पाण्डेय को जिला अध्यक्ष और विनीत धीमान को महामंत्री व् देवम मेहता कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।

देर शाम जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में हुए वार्षिक सम्मलेन के चर्चा के बाद चुनाव अधिकारी अनूप सिंह सिद्धू की देख रेख में वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर ज्ञान प्रकाश पाण्डेय और डॉ अर्जुन नागयान बीच तो वही महामंत्री पद पर विनीत धीमान और सद्दाम हुसैन के बीच हुए कड़े मुकाबले में जिलाध्यक्ष पद पर 22 वोट के साथ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय और महामंत्री पद पर 17 वोट के साथ विनीत धीमान निर्वाचित हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर देवम मेहता निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री व् प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी माला पहनाकर स्वागत किया साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यकारिणी घोषणा के लिए कहा। प्रदेश महामंत्री ने इस अवसर पर हरिद्वार इकाई के दो सदस्यों डॉ अर्जुन नगयान और सद्दाम हुसैन को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता आया है और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगा। साथ ही पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और उन्हें संगठन का मजबूत समर्थन मिलेगा। ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक- आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। यह चुनाव न केवल पत्रकारों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे पत्रकार समुदाय में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार भी हुआ है।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ,जिलाधिकारी हरिद्वार कमेन्द्र सिंह सहित एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के चुनाव में ज्ञान प्रकाश पांडेय को पुनः तीसरी बार अध्यक्ष व विनीत धीमान को दूसरी बार महामंत्री तथा देवम मेहता को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है।

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित सदस्य पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए आदर्श पत्रकारिता को बढावा देने में प्रयासरत रहेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!