ऋषिकेश, 31 दिसंबर । अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राजकीय चिकित्सालय को सैक्शन मशीन भेंट की।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमंत पीठाधीश्वर डॉ. रामेश्वर महाराज ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज डिमरी और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और उत्तरीय पहनाकर किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की संयोजिका सरोज डिमरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी.के. चंदोला, पूर्व पार्षद रीना शर्मा, और विनोद कोठारी ने चिकित्सालय को सैक्शन मशीन प्रदान की।
मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर महाराज ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति में चरक और रामायण कालीन सुषैन वैद्य जैसे विद्वानों का योगदान ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मशीन गरीब और जरूरतमंद मरीजों को विशेष रूप से लाभान्वित करेगी।
महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने सरोज डिमरी के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब बच्चों, कुष्ठ रोगियों और अस्पतालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रेरक भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम में दिनेश सती, संदीप शास्त्री, अभिषेक शर्मा, देवदत्त शर्मा, विशेष्वर गौणियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, रेखा मिश्रा, मनोरमा उनियाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Reported By : Arun Sharma