Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
देहरादून, 01 अक्टूबर: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से किया जाए। मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सचिव कृषि को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि सेब काश्तकारों को शीघ्रता से यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराए जाएं ताकि किसानों को कोई नुकसान न हो। इसके साथ ही जैविक और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया और किसानों तक नवाचारों को पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में केंद्र पोषित योजनाओं के बजट के समय पर खर्च और क्लस्टर आधारित जैविक खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को लंबित और नई मांगों से जुड़े प्रस्तावों को भारत सरकार को जल्द भेजने के निर्देश दिए। हर्षिल के सेबों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने इस बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही कि किसानों को सही दाम पर यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध हो।
देखे वीडियो-
इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे, अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि केसी पाठक, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था।
Reported by Arun Sharma