Home » केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियाँ: अजय टम्टा की प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियाँ: अजय टम्टा की प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा

Central

Loading

हल्द्वानी: केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में सरकार ने ₹15 लाख करोड़ का निवेश कर कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।

उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड के पहले पैकेज के तहत ₹4.50 करोड़ की परियोजना का कार्य शुरू हो चुका है, और काठगोदाम से नैनीताल के बीच सड़क को टू लेन किया जा रहा है। इसके साथ ही ज्योलिकोट-भवाली बाईपास होते हुए अल्मोड़ा, पनार, रानीखेत, पाडूखोला, कर्णप्रयाग तक सड़कों का विस्तार भी शामिल है। धारचूला से गुंजी तक भी टू लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड के अधिकांश राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण किया जा सकेगा।

श्री टम्टा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के 58 किलोमीटर के हिस्से को दो लेन में चौड़ा करने का कार्य ₹384 करोड़ की लागत से अवार्ड किया गया है। यह कार्य 07.09.2024 से शुरू होगा, जिससे लिपुलेख से माउंट कैलाश की यात्रा आसान हो जाएगी और चीन सीमा पर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

चारधाम परियोजना के अंतर्गत केदारनाथ और यमुनोत्री को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) से 12.07.2024 को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत यमुनोत्री में 25.08 किलोमीटर और केदारनाथ में 13 किलोमीटर का दो लेन चौड़ीकरण कार्य कराया जाएगा। चम्पावत बाईपास, ऋषिकेश बाईपास और चारधाम मार्ग के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के उपचार कार्य भी प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं।

प्रेस वार्ता में श्री टम्टा ने मोदी सरकार की अन्य उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीएम किसान निधि योजना के तहत 9.3 करोड़ किसानों को ₹220,000 करोड़ वितरित किए गए हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिली है। महिला सशक्तिकरण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसमें ₹3 लाख करोड़ का आवंटन और महिला उद्यमियों के लिए मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाई गई है।

इसके अलावा, सड़कों, रेल और हवाई मार्गों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ₹3 लाख करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें 8 हाई-स्पीड कॉरिडोर और रिंग रोड परियोजनाएं भी शामिल हैं, जो देशभर में यात्रा समय को 50-60% तक कम करेंगी और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगी।

श्री टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन 100 दिनों में देश ने एक नया रास्ता तय किया है, जो न केवल आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि आमजन की जीवनशैली को भी बेहतर बनाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *