देहरादून
पौड़ी पुलिस ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस गिरोह का एक सदस्य, जो बिहार का रहने वाला है और जिस पर 10,000 रुपये का इनाम भी था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस गिरफ्तार आरोपी पर दो मुख्य मामले दर्ज थे: एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर 6.90 लाख रुपये की ठगी और एक युवक को फर्जी वीजा का झांसा देकर 9.45 लाख रुपये की ठगी करने का।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने बताया कि यह गिरोह “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों को डराता था और उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जीवाड़े से सावधान रहें और किसी भी तरह की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
देखे वीडियो:
लोकेश्वर सिंह एसएसपी पौड़ी
Reported By: Praveen Bhardwaj