Total Views-251419- views today- 25 27 , 1
उत्तरकाशी,
तहसील मोरी के अंतर्गत धारा गांव के जंगल में वज्रपात होने से 43 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रभावित भेड़ पालकों (गडरिया) को 1 लाख 72 हजार की राहत राशि वितरित की है।
जानकारी के अनुसार जनपद के दूरस्थ तहसील मोरी के अंतर्गत धारा गांव के बायलुड़ी तोक के जंगल में बीते दिवस (बुधवार) सायं करीब 6 बजे धारा, जखोल व फिताड़ी गांव के भेड़ पालकों की भेड़-बकरियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने के कारण 43 बकरियों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद गुरुवार को राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दी है। तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल ने बताया कि इस घटना में धारा गांव के पांच, जखोल के पॉंच और फिताड़ी गांव के दो भेड़पालकों की कुल 24 बकरी, 16 भेड़ एवं 03 मेमनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुसार प्रति मृत पशु 4 हजार की दर से 1 लाख 72 हजार की सहायता राशि प्रभावित लोगों को वितरित की गई।
Reported by- Gopal Nautiyal