Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे। ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी थर्ड और एसी सेकेंड के होंगे। उत्तर रेलवे मंडल ने देहरादून वासियों को महाकुंभ में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस शुरू की है। विपुल नौटियाल, डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट, देहरादून ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन से फाफामऊ तक ट्रेन संचालित की जा रही है।
विपुल नौटियाल, डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट, देहरादून
यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात साढ़े ग्यारह बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह साढ़े छह बजे वापसी करेगी और रात साढ़े नौ बजे देहरादून पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा। जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक ये ट्रेन 6 फेरे (आना-जाना) करेगी।
Reported By: Arun Sharma