गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा संपन्न की और मंदिर की परिक्रमा भी की।
श्रद्धालुओं से संवाद और स्थानीय व्यापार का समर्थन
मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी यात्रा का अनुभव जाना। श्रद्धालु मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर उत्साहित हुए और कई श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा का प्रचार
मुख्यमंत्री ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा:
“उत्तराखंड देवभूमि है, और राज्य के हर मंदिर का अपना अलग महत्व है। शीतकालीन यात्रा के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को तैयार किया जा रहा है, जिनमें अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।”
उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को इन तैयारियों का सकारात्मक परिणाम बताया।
उपस्थित अधिकारी और गणमान्य
इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए.के. पांडेय, एएसपी जे.आर. जोशी, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
-Crime Patrol