देहरादून, ब्यूरो : कोटद्वार स्थित देश के नामदेव चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम कों नए साल में विश्वपटल पर पहचान मिलने की आस जगी हैँ. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने एक बार फिर से पौराणिक और धार्मिक महत्व के कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम कों लेकर अपनी भावी योजना कों लेकर अवगत कराया है।
सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि वह जल्द ही केंद्रीय सस्कृति मंत्री कों लेकर कण्वाश्रम आ रहें हैँ और इसको लेकर बड़ी योजना बनाने जा रहें हैँ.
देखे वीडियो
अनिल बलूनी सांसद, गढ़वाल