Home » केदारनाथ धाम शीतकालीन ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की हृदयाघात से मौत।

केदारनाथ धाम शीतकालीन ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की हृदयाघात से मौत।

Loading

उखीमठ/ रूद्रप्रयाग: 2 जनवरी। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वयंसेवक गिरिजा शंकर शुक्ला ( 55) के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। कुड़जेठी कालीमठ निवासी गिरजा शंकर शुक्ला शीतकालीन के दौरान मंदिर समिति की तरफ से केदारनाथ धाम में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

सोमवार देर रात्रि को गिरिजा शंकर का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया।मंगलवार को उनका शव हैलीकॉप्टर से उखीमठ लाया गया रूद्रप्रयाग में पोस्टमार्टम के पश्चात पैतृक घाट कालीमठ में उनको विदाई दी गयी।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्ला के आकस्मिक निधन पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने शोक जताया है तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी है।
आज मंदिर समिति उखीमठ कार्यालय में में शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, केदारनाथ प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी , कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवीप्रसाद तिवारी, पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण दफेदार विदेश शैव‌ आदि मौजूद रहे।

Reported By : Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *