Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
चल रही अखिल भारतीय जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में, उत्तराखंड की टीम ने प्रारूप में पुडुचेरी और असम को हराकर लड़के और लड़कियों के डबल्ज़ में तीसरे दौर में प्रवेश किया, हालांकि उत्तराखंड के लड़के दिल्ली और पंजाब से अपने एकल मैच हार गए, उत्तराखंड की टीम को अभी मिक्स्ट डबल्ज़ खेलना बाकी है मिक्स्ट युगल प्रारूप कल से शुरू होगा। उत्तराखंड राउंड 3 के खिलाड़ी कोच मोहित गोयल और टीम मैनेजर उत्तरेश्वर के साथ।