चमोली,
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने चमोली जिले के नौटी गाँव स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक माँ उफरांई देवी मंदिर में आयोजित मौडिवी महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
नौटी पहुँचने पर ग्रामवासियों ने ढोल-दमाऊं और फूल-मालाओं से विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल रहा, और वे उनसे संवाद करने के लिए उत्सुक दिखे। ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की भूमि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध है। यहाँ के देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्रदेशवासियों की खुशहाली और विकास का आधार है।” उन्होंने माँ उफरांई देवी से प्रदेश की प्रगति और समृद्धि की कामना की।
इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने नंदा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। वहाँ भी उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आस्था और संस्कृति प्रदेशवासियों को एकजुट रखती है, और इसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है।
इससे पहले, ऋतु खण्डूडी भूषण ने आईटीबीपी सेंटर का दौरा किया और वहाँ तैनात सैन्य अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने सैनिकों के साहस और उनकी सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, “हमारी सुरक्षा और शांति के पीछे हमारे सैनिकों का अद्वितीय योगदान है।”
कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी विधानसभा अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे।
देखे वीडियो-
Reported by– Shiv Narayan