Home » योगी सरकार का लखनऊ के श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये का अनुदान

योगी सरकार का लखनऊ के श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये का अनुदान

Yogi Government

Loading

देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी) के अधीन लखनऊ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास कार्यों में उत्तर प्रदेश सरकार 1 करोड़ रुपये की धनराशि का सहयोग देगी। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बीकेटीसी को पत्र भेजकर धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी दी है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित इस प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर की दशकों से समुचित देखरेख नहीं हो पाई थी, जिससे मंदिर और भवन की स्थिति जीर्णशीर्ण हो गई थी। बीते वर्ष बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सहयोग का अनुरोध किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मंदिर का भ्रमण किया और वहां यात्री सुविधाओं के विकास के लिए धनराशि की स्वीकृति दी।

परियोजना के तहत, यात्री हॉल, उसके प्रथम तल पर विश्राम गृह, टॉयलेट, पेयजल और बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी। इन कार्यों की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गई है। प्रारंभिक कार्यों के लिए बीकेटीसी से भूमि स्वामित्व, सहमति पत्र और अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे गए हैं।

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *