Home » Lalan Sing Resign : ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Lalan Sing Resign : ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Total Views-251419- views today- 25 8 , 1

नई दिल्ली/पटना। Lalan Sing Resign :  शुक्रवार को बिहार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने दिल्ली में हुई बैठक में अपने इस्तीफे की घोषणा की। साथ ही अब प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं।

ACS Radha Raturi : राधा रतूड़ी ने शीत लहर के सम्बन्ध में प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की

ललन ने नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा : विजय कुमार चौधरी

बैठक के बाद विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ललन सिंह ने बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। यदि उसमें इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है तो स्वाभाविक रूप से वह (नीतीश कुमार) अध्यक्ष होंगे।

ललन सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया? इस सवाल पर चौधरी ने कहा कि ललन बाबू ने बैठक में खुद कहा कि पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था।

ललन को अब चुनाव लड़ना है

अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वो इस्तीफा स्वीकार करें।

इसके बाद इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। नीतीश और ललन के बीच नाराजगी के सवाल पर चौधरी ने कहा कि ये तो आप नया शब्द ला रहे हैं। इस शब्द का तो कहीं कोई जिक्र ही नहीं है।

चौधरी ने भाजपा के साथ फिर जाने के सवाल पर कहा कि इस बात का वर्तमान घटनाक्रम से कोई जुड़ाव नहीं है।

Congress Foundation Day : अवसर पर खरगे ने AICC मुख्यालय पर फहराया ध्वज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!