देहरादून,
लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिने स्टार मनोज बाजपेयी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
इस बार मनोज बाजपेई किसी फिल्म या फिर ऐक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि संपत्ति से जुड़े एक मामले की वजह से चर्चा में आए हैं।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा में मनोज बाजपेई की एक प्रॉपर्टी जिला प्रशासन के जांच के दायरे में आ गई है।
दरअसल उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीद का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों जमीनों की जांच के आदेश समस्त जिलाधिकारियों को दिए है।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा जीले के हवलबाग,लमगड़ा,रानीखेत,सल्ट,स्याल्दे, द्वाराहाट ब्लॉकों में जमीनों की जांच करा रहे है।
जिला अधिकारी अल्मोड़ा की जमीन खरीद-फरोख्त के मामले की जांच में जनपद में 23 मामले सामने आए।
इनमें से 11 मामलों पर नोटिस जारी किए गए हैं और 5 मामलों की जांच के जमीन जब्ती कर रेवेन्यू विभाग में निहित किए गए हैं। वहीं, 8 जमीनों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
इस मामले में एक्टर मनोज बाजपेयी का भी नाम सामने आ रहा है।
दरअसल मनोज बाजपेयी ने साल 2021 में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में 15 नाली जमीन खरीदी थी। उन्होंने वो जमीन योग सेंटर खोलने के लिए खरीदी थी। मगर अभी तक उसमें प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया, जिस वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है।
जिला अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा- जमीन की जांच गहनता करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मनोज बाजपेयी की 15 नाली जमीन भी शामिल है, जो उन्होंने 2021 में योग सेंटर के लिए जमीन ली थी। उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है, इसलिए उनको नोटिस दिया गया है।
Reported by-Praveen Bhardwaj